Vidyasagar nautiyal biography template



Vidyasagar nautiyal biography template

  • Vidyasagar nautiyal biography template
  • Vidyasagar nautiyal biography template pdf
  • Biography template for professionals
  • Biography template free
  • Vidyasagar nautiyal biography template word
  • Biography template for professionals!

    विद्यासागर नौटियाल / परिचय

    गद्य कोश में विद्यासागर नौटियाल का परिचय

    जाने माने साहित्यकार व पूर्व विधायक विद्यासागर नौटियाल 20 सितंबर 1933 को टिहरी के मालीदेवल गांव में स्व.

    नारायण दत्त नौटियाल व रत्ना नौटियाल के घर जन्मे नौटियाल 13 साल की उम्र में शहीद नागेन्द्र सकलानी से प्रभावित होकर सामंतवाद विरोधी ‘प्रजामंडल’ से जुड़ गए।

    रियासत ने उन्हें टिहरी के आजाद होने तक जेल में रखा। वन आंदोलन, चिपको आंदोलन के साथ वे टिहरी बांध विरोधी आंदोलन में भी सक्रिय रहे। हाईस्कूल की परीक्षा प्रताप इंटर कॉलेज टिहरी से उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने इंटरमीडिएट, बीए व एलएलबी की शिक्षा डीएवी कॉलेज देहरादून से ली। 1952 में वे अंग्रेजी साहित्य के अध्ययन के लिए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय चले गए। वहां उन्होंने अंग्रेजी साहित्य से एमए किया।

    नौटियाल बनारस में 1959 तक लगातार सक्रिय रहे। वे 1953 व 1957 में बीएचयू छात्र संसद के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए। उन्हें 1958 में सीपीआई के छात्र संगठन एआईएसएफ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। इसी वर्ष उन्होंने वियना में हुए अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भारतीय